Safa Turban

kutchhi pagh
कच्छी पघडी

कच्छ की पघडी वहा के राज परिवार द्वारा अच्छे या बुरे प्रसंगो में अलग अलग रंगो से पहनी जाती है. इस पघडी की विशेषता यह है की यह पघडी बाई ओर से गोलाकार लेते हुए उपर तक 3 आंटी लगाई जाती है.

kathiyawadi pagh
काठियावाड़ी पघडी

काठियावाड़ की आंटीयाळी पघडी जो की आगे से थोडी झुकी हुई होती है, पहनने वाले व्यक्ति को एक अनोखी पहचान देती है. यह पघडी काठियावाड़ के गांवो में पहनी जाती है.

gohilwadi turban
गोहिलवाड की पघडी

गोहिलवाड की अपने अंदाज में कुछ अलग है. इस पघडी को युवा वर्ग नीले या मरुन / कॉफी रंग से और बुझुर्ग लोग सफेद रंग से बनी हुई पहेनते थी. इस पघडी के बीच में उसके ही भाग से एक डिझाईन बनाई जाती है. इस पघडी को बनाना बहूत ही महेनत का काम है. हाल के समय में इस पघडी को बांधने वाले बहुत कम लोग है.

zalawadi pagh
झालावाडी पघडी

झालावाडी पघडी अपने नाम से ही झाला राजपूतो की पहचान है. इस पघडी के दो प्रकार मखवान पघडी और झालावाडी पघडी है. झालावाडी पघडी एक तरफ झुकी हुई पहनी जाती है जबकी मखवान पघडी को बिचमे से पहना जाता है.

बाराड़ी पाघ

बाराड़ी पाघ बाराडी प्रदेश, जो की जामनगर, गुजरात में है, के लोग पहनते है. यह पाघ की विशेषता यह है की इसमे एक के उपर एक पट्टी बनाई जाती है जो की बनाने में बहूत ही मुश्कील काम है. इस पाघ को बांधने वाले बहूत कम लोग है.

bharwad rabari turban
भरवाड और रबारी की पघडी

भरवाड और रबारी समाज के लोग भी पघडी पहेनती थे जिसमे भरतकाम किया हुआ एक लाल रंगका कपडा बिचमें रखा जाता है. खास करके पांच पंथक के रबारी लोग पघडी के एक तरफ भरतकाम किया हुआ एक पट्ट बिचमे रखके उसे अलग से दिखाते थे.

भाल की पघडी

एक समय में लोगो की पहचान ही पघडी से होती थी. भाल की पघडी कुछ अलग ही थी, इस पघडी को अलग अलग रंगो के कपडे से बनाकर पहना जाता है.

morbi chakri pagh
मोरबी की चक्री पघडी

मोरबी और उनके भायात गांव जो पघडी पहनते थे उसे मोरबी की चक्री पघडी के नाम से पहचाना जाता है. जो की इंढोनी के आकार सी होती है.

rajasthani turban
राजस्थानी पघडी

राजस्थान मे राजपूताना संस्कृति को बहूत अच्छी तरह से पघडी के द्वारा संभाला गया है. राजस्थान में 14 कि.मी. के अंतर पर अलग अलग पघडी बांधी जाती है.

halari pagh
हालारी पाघ

हालारी पघडी कला का एक उत्तम नमूना है. हालारी पाघ और पघडी जामनगर (गुजरात) के गिरासदार पहनते है. पाघ में कापड से बना एक पट्ट होता है और पघडी में वड चडाया जाता है. इस पघडी और पाघ से हालारी लोग तुरंत पहचाने जा

Scroll to Top