राजस्थान में सभी लोग अलग अलग प्रसंगो में अलग अलग प्रकार के साफा बांधते है. अच्छे प्रसंंगो में रंगबिरंगी साफा बांधे जाते है. राजस्थान में आज भी बहूत से गांवो में लोग साफा बांधते है और राजपूताना संस्कृति को बनाये रखे है. पुरे भारतवर्ष में राजस्थान एकमात्र राज्य हैं जिसमे साफा बांधने की प्रथा अन्य राज्यो से ज्यादा है.